
अतीक अहमद और अशरफ। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की हर सुविधा का बरेली जेल में ध्यान रखा जाता था। अतीक को कुत्ते तो अशरफ को बिल्ली पालने का शौक था। जेल में उसकी बिल्ली के लिए खासतौर पर चारा आता था। उसका पान खाने का शौक भी जेल में बरकरार रहा। बरेली जेल में अशरफ से होने वाली गैरकानूनी मुलाकातों के दौरान गद्दी बिरादरी की पंचायत भी होती थी। ये सारी बातें जेल अफसरों और कर्मचारियों की जानकारी में थी। हालांकि जेल में मोबाइल इस्तेमाल होने के सवाल पर सब साफ मुकर गए।
Every facility of Atiq s brother Ashraf was taken care of in Bareilly Jail