गौरीगंज (अमेठी)। एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले उद्यमियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाइसेंस व ऋण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उद्यम स्थापित करने में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए निवेश मित्र की तैनाती करने की कवायद चल रही है।

औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा, जगदीशपुर, त्रिसुंडी, टिकरिया व कौहार में खाली पड़ी 481.52 एकड़ भू-भाग पर कल कारखाने लगाकर निवेशकों का उद्यम धरातल पर उतारने की कवायद जिले में तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन भी निवेशकों के संपर्क में है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े।

जिले में 8001 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए 177 उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इन सभी का उद्यम समय पर स्थापित हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। इसी के चलते जिले में निवेश मित्र तैनात करने का निर्णय लिया गया है। तैनाती के बाद निवेश मित्र निवेशकों के लगातार संपर्क में रहेंगे। उद्यम स्थापित करने में आने वाली समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी भी निवेश मित्र की ही होगी। उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जमीन व उसका निर्धारित मूल्य बताने के साथ ही आवंटन कराने की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। प्रदूषण, अग्निशमन व खाद्य आदि विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस भी जारी करवाएंगे। इसके साथ ही उद्यम में तकनीकी सलाह भी दी जाएगी।

जल्द होगी तैनाती

शासन ने निवेश मित्र की नियुक्ति को लेकर कवायद शुरू कर दी है। नियुक्ति होने के बाद निवेशकों को उद्यम स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे समय पर उद्योग संचालित हो सकेगा। – राजीव कुमार पाठक, उपायुक्त उद्योग अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.