अमेठी। शहर के गायत्री नगर धम्मौर रोड पर स्थित एक व्यापारी के खाली मकान में चोरों चोरों ने ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये नकद और 30 लाख के आभूषण पार कर दिया। पीड़ित परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के धम्मौर रोड पर स्थित गायत्री नगर मोहल्ला में आनंद कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वे इसी मकान के सड़क वाले हिस्से में हार्डवेयर का व्यवसाय करते हैं। शुक्रवार को उनके भतीजे विकास की शादी थी। शादी का कार्यक्रम मुंशीगंज रोड स्थित धर्मा रिसॉर्ट में था। कार्यक्रम में परिवार व रिश्तेदार सभी लोग घर पर ताला बंद कर चले गए।

पीड़ित के अनुसार रात करीब 12 बजे जब वह एक बार मकान पर आए तो सब कुछ ठीक था। शनिवार भोर चार बजे जब वे घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जब उन्होंने देखा तो सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। पांच अलमारी एवं घर में आए सभी रिश्तेदारों व घर के बक्से आदि का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित के अनुसार घर के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम में आए अन्य रिश्तेदारों के आभूषण एवं नकदी चोरी हुई है।

बताया कि चोरों ने घर में रखी 10 लाख रुपये की नकदी समेत 30 लाख के आभूषण पार कर दिए हैं। घर में राशन को छोड़कर अन्य सभी सामान चोर उठा ले गए हैं। सूचना पर सीओ लल्लन सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। यह घटना कोतवाली परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर होने के चलते जहां चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहा है।

विकास ने बताया करीब चार अलग-अलग पुलिस जीप में अफसर आए लेकिन अभी तक उन्हें कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई है। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले का खुलासा करने को लेकर टीम गठित की गई है। जल्द ही घटना का अनावरण कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.