यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार।

यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा विजय उर्फ उस्मान सोमवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्याकांड में दोषी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के मददगारों पर भी कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि उस्मान पर 50 हजार रुपये का इनाम था उसने पुलिसकर्मियों पर भी गोली चलाई थी और मारा गया।

अतीक अहमद के भवनों पर धवस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। हम सभी अपराधियों को सजा दिलाएंगे।

इससे पहले, पिछले सोमवार को उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.