सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लखनऊ के हाइजिया इंस्टीट्यूट की अन्य कॉलेजों और फि नो पेमेंट बैंक के एजेंटों में गहरी पैठ के प्रमाण मिले हैं। पता चला है कि लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई के कई कॉलेजों ने छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाने में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों की मदद ली थी।

ईडी के अधिकारी हाइजिया के संचालकों को इस घोटाले का मास्टरमाइंड बता रहे हैं। उनका दावा है कि अधिकांश एजेंट हाइजिया के संचालकों के संपर्क में रहते थे और उनके इशारे पर बाकी कॉलेजों से संपर्क साधते थे। 

जांच में ईडी को लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एक कॉलेज और बाराबंकी के फार्मेसी कॉलेज की संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं। इन दोनों कॉलेजों के संचालकों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। ईडी कार्यालय में रविवार को भी दस्तावेजों की जांच जारी थी। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से आरोपी कॉलेज संचालकों, उनके परिजनों और उनके करीबियों के बैंक खातों व लॉकरों की पड़ताल की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.