सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार

सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के कुसैला गांव में पति को गाली देने से रोकने पर बाइक सवार भाइयों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कुसैला गांव निवासी पंचम राठौर खेती करता है। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे पंचम गांव में अपने मकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव निवासी विनीत वर्मा अपने भाई वीरेंद्र वर्मा के साथ बाइक से निकला। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाई शराब के नशे में धुत थे और गाली गलौज करते हुए जा रहे थे। पंचम ने दोनों को गाली देने से रोका तो दोनों ने पंचम से मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर पंचम की पत्नी कांति देवी (30)बाहर आ गई और विनीत व वीरेंद्र को गाली गलौज और मारपीट न करने के लिए कहा। 

 

इसी से नाराज विनीत ने तमंचे से कांति के गोली मार दी। सीने में गोली लगने से कांति मौके पर ही गिर गई। ग्रामीणों ने यूपी 112 पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन ही कांति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 

कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। विनीत और वीरेंद्र की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.