सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बिजली कर्मियों की बीते बृहस्पतिवार रात 10:00 से शुरू हुई तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल का आम जनता पर असर पड़ना शुरू हो गया है। लखनऊ में लगभग एक चौथाई हिस्से की उपभोक्ताओं की शुक्रवार तड़के बिजली गुल हो गई।  इसके कारण लोगों को पानी संकट से भी रूबरू होना पड़ा। 

बिजली संकट से पीड़ित उपभोक्ताओं ने एसडीओ और जेई को उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल किया तो बंद पाए। यह बिजली संकट चिनहट , इंदिरा नगर, जानकीपुरम, विकासनगर, त्रिवेणी नगर ठाकुरगंज सहादतगंज ऐशबाग राजाजीपुरम आलमबाग कृष्णा नगर आदि में बरकरार है। यहां पर बिजली की आवाजाही जबरदस्त तरीके से बनी है।

सीतापुर रोड के उपभोक्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:15 बजे अचानक बत्ती गुल हो गई । उपकेंद्र पर कॉल किया तो बताया गया की 33केवी लाइन में फाल्ट आ गया है जिसके कारण उपकेंद्र के करीब 8000 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बाधित हो गई है, जिसके चालू होने में समय लगेगा। 

उपभोक्ता ने यह भी बताया कि यहां के एसडीओ जेई हड़ताल पर चले गए हैं। इसलिए बिजली संकट के समाधान में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार निशातगंज की चौथी गली में रहने वाले विजय यादव ने बताया कि यहां की बड़े हिस्से में तड़के 6:00 से बिजली बंद हो गई है जो सुबह 10:00 बजे तक चालू नहीं हो सकी। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.