परिवार के लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

परिवार के लोगों से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मोहनलालगंज इलाके में सोमवार की शाम घर से निकले युवक का शव गांव के किनारे खेतों में मंगलवार की सुबह पड़ा मिला। युवक के गले में कसाव के निशान मौजूद हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक कनकहा पुलिस चौकी के गांव रंजीत खेड़ा के भरतलाल का बड़ा बेटा योगेश उर्फ गोलू (23) सोमवार की शाम को घर से बिना बताए निकला।

मंगलवार की सुबह पिता अपने खेतों की ओर गया तो नरेश के खेत में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

मृतक के गले में रस्सी से कसे जाने के निशान मौजूद हैं। मौके पर रस्सी या अन्य कोई सामान बरामद नहीं हुआ। मृतक नशे का आदी था। सोमवार को तीन दिन बाद कहीं बाहर से वापस घर आया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.