यूपी को 115 बसों की सौगात

यूपी को 115 बसों की सौगात
– फोटो : एएनआई

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 115 राजधानी एक्सप्रेस बसों व साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है। दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं।

ये भी पढ़ें – हार के कारणों का पता लगाकर जीत की राह बनाएगी भाजपा, चुनाव प्रबंधन का रोडमैप तैयार

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव : मेयर व अध्यक्ष की सीटों का अब नए सिरे से होगा आरक्षण, पूर्व में जारी आरक्षण को शून्य माना जाएगा

उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए। इससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग से चालक और परिचालकों के फिटनेस टेस्ट कराने का एमओयू करे।

मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बसों और साधारण बसों को झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर लोगो का अनावरण किया। उन्होंने यूपी राही मोबाइल एप तथा पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया। उन्होंने डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण भी किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.