लखनऊ। दिन शनिवार, समय : रात 8:20 बजे, स्थान : श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, चिनहट। परीक्षा केंद्र के बाहर एक सरकारी गाड़ी रुकती है। परीक्षा केंद्र पर तैनात चौकीदार बाहर आकर जानकारी लेता है। उसे बताया जाता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्र की औचक जांच करने आए हैं। शनिवार देर रात डीआईओएस के औचक निरीक्षण की खबर से कई परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक हलकान रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी क्रियाशीलता संग स्कूल की ओर से नियुक्त चौकीदार व पुलिस बल की उपलब्धता की जांच करने के लिए देर रात औचक निरीक्षण किया। चिनहट स्थित श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज संग आरबीएम इंटर कॉलेज लोनापुर, न्यू विजडम वे प्रोग्रेेसिव इंटर कॉलेज मल्हौर रोड, विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज मटियारी समेत करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रविवार को भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
रात 11 से 12 बजे भी होगी जांच
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान रात 11 से 12 बजे भी इसी तरह औचक निरीक्षण कर स्ट्रांग रूम व परीक्षा केंद्र की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी।