लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका क्रमांक लिखना अनिवार्य है। कई परीक्षार्थियों ने इसका पालन नहीं किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी को नई व्यवस्था के तहत अब हर पेज पर अपना रोल नंबर और उत्तरपुस्तिका क्रमांक लिखना होगा।
कक्ष निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षार्थियों को इस संबंध में स्पष्ट रूप से बताएं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को नकल प्रूफ बनाने के लिए यह सभी नियम लागू हुए हैं। जिसमें प्रश्नपत्र को चार लेयर में पैक कर परीक्षा केंद्र तक भेजा जा रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्नपत्रों को ए फोर साइज में छापने के साथ फॉट साइज को भी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर की तर्ज पर रखा गया है। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग संग हर पेज पर रोल नंबर व क्रमांक लिखने का नियम लागू किया गया है। इसका परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान रखना है।