लखनऊ। हेलो सर! कक्ष संख्या 2 में जाइए, बच्चे सही से नहीं बैठे हैं… यह निर्देश सुबह साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम से श्री बैजनाथ इंटर कॉलेज नरपतिखेड़ा के बाह्य व्यवस्थापक को दिया गया। उन्होंने चेक करके बताया कि इस कक्ष में दृष्टिबाधित व दिव्यांग बच्चे बैठे हैं। उनके साथ सहायक बैठे हैं। विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज अपनी कनेक्टिविटी सही कराइए…स्वामी योगानंद कॉलेज कक्ष संख्या 13 का कैमरा सही से काम नहीं कर रहा, चेक करें…कुछ इसी तरह की मॉनिटरिंग बृहस्पतिवार को जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से होती रही। निर्देशों का असर भी दिखा।

कंट्रोल रूम में संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठम मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रावेंद्र सिंह बघेल और बीएसए अरुण कुमार ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही वहां डट चुके थे। उन्होंने कंट्रोल रूम में किसी समस्या को लेकर फोन कॉल आने पर समस्याओं का निस्तारण कराया। इसके बाद सभी निरीक्षण के लिए निकले। कंट्रोल रूम में प्रभारी डॉ. रागिनी मिश्रा समेत उनकी टीम लगातार 126 परीक्षा केंद्रों की कनेक्टिविटी, फुटेज रिले से लेकर प्रश्नपत्र वितरण और उत्तर पुस्तिकाओं व ओएमआर की सीलिंग प्रक्रिया पर नजर बनाए रही।

इन समस्याओं पर हुआ एक्शन

– सुबह 8 बजे तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, करामत हुसैन इंटर कॉलेज, अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर परीक्षा केंद्र व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए कोई पुलिस फोर्स नहीं पहुंची। डीआईओएस ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर समस्या हल कराई।

– सुबह 9 बजे एनकेएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक परिसर में टहलते दिखे। उन्हें टोककर परिसर से बाहर जाने के निर्देश दिए।

– हनुमान प्रसाद रस्तोगी इंटर कॉलेज में बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को सुरक्षाकर्मियों ने रोका, आई कार्ड बनने के बाद प्रवेश मिला।

अभिलेखों के खराब रखरखाव पर थमाया नोटिस

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने जानकीपुरम स्थित सिटी नोबल एकेडमी में अभिलेखों व उत्तर पुस्तिकाओं के खराब रखरखाव पर केंद्र व्यवस्थापक को फटकार लगाई। उन्होंने अपने सामने उत्तर पुस्तिकाओं को सही से रखवाया और लापरवाही पर नोटिस जारी किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed