लखनऊ। एक ही पेड़ में आलू, बैंगन और टमाटर लगे देखकर लोग हैरान रह गए। राजभवन में लगी फल, शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी के तीसरे दिन पहुंचे लोगों ने अपनी जिज्ञासा शांत करते हुए ऐसे पौधों की फोटो भी खींचीं। वहीं रंग-बिरंगे फूल, फल व भारी-भरकम सब्जियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

अवकाश केचलते रविवार को प्रदर्शनी देखने करीब 35,000 लोग पहुंचे। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि एक पौधे में कई सब्जियों को ग्राफ्टिंग या कलम विधि से तैयार किया गया है। छत या गमलों में सीमित जगह में सब्जी लगाने वाले लोग इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं। पुष्प प्रदर्शनी में लिलियम, गुलाब, जरवेरा, डहेलिया आदि फूलों ने लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया। बड़े आकार के इलाहाबादी अमरूदों ने भी अचरज में डाला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में काला नमक चावल उत्पादक किसान महेंद्र पांडेय ने कृषि गीत सुनाया। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल हुए स्टाल संचालकों को उद्यान विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ओमप्रकाश व विश्वनारायण ओवरआल चैंपियन

प्रदर्शनी में लखनऊ के ओमप्रकाश लोदी, चांदगंज के विश्वनारायण श्रीवास्तव के अतिरिक्त लामार्टीनियर कॉलेज को सभी प्रतियोगिताओं के लिए ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया। केंद्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान सीमैप को सबसे अच्छे गुलाब का खिताब व अधीक्षक राजभवन को विभिन्न 10 श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.