लखनऊ। ओवरलोड वाहनों को शहर से पास कराने वाले गिरोह के सरगना सतीश सोनी असलहों का शौकीन है। उसके पास एक विदेशी पिस्टल लामा के अलावा प्रतिबंधित बोर के हथियार भी हैं। उससे अलग-अलग हथियारों के 92 खोखे बरामद होने से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, प्रतिबंधित बोर के हथियार हाथ नहीं लगे हैं। इनकी जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि उसने इतनी गोलियां कहां चलाईं। उससे बरामद मर्सडीज कार शहर के एक बड़े उद्योगपति के नाम से पंजीकृत है।

सतीश के पास से 9एमएम के पांच, .32 बोर के 45 व .38 बोर के चार खोखे मिले। इस बारे में पूछे गए सवालों के उसने सही से जवाब नहीं दिए। उसके पास से .32 बोर के पांच, 9एमएम के दो कारतूस भी मिले। सतीश का कहना है कि वह ट्रांसपोर्टरों पर रौब गांठने के लिए असलहे रखता था। किसी अपराध में उसका इस्तेमाल नहीं किया है। एसटीएफ ने उसके खिलाफ अवैध शस्त्र से संबंधित एफआईआर भी दर्ज कराई है। उसके पास मिली मर्सडीज कार उद्योगपति पीयूष अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है, जो एसआरएम मोटर्स के मालिक हैं। पीयूष ने बताया कि उन्होंने कार बाजार में एक साल पहले कार बेची थी। यह ट्रांसफर नहीं हो पाई है।

शस्त्र लाइसेंस का ब्योरा

. शस्त्र लाइसेंस नंबर 3207, शाहजहांपुर एनपी बोर रिवाल्वर

. शस्त्र लाइसेंस नंबर 2714, एसबीबीएल गन 12 बोर

. शस्त्र लाइसेंस नंबर 2716, एनपी बोर रिवाल्वर/पिस्टल

. एक अन्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.