लालगंज (रायबरेली)। सराफा मंडी में रविवार को भाइयों संग खेलते समय एक किशोर छत से नीचे गिर गया। उसे आननफानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। मोहल्ला निवासी नमो सोनी (15) अपने भाइयों के संग छत पर बाॅल खेल रहा था, तभी अचानक असंतुलित होकर वह छत से नीचे आ गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर गिरने से पहले किशोर घरों को जा रहे बिजली के तारों में उलझ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। आननफानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत ठीक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। (संवाद)
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल
लालगंज (रायबरेली)। डलमऊ रोड स्थित बहाई गांव के निकट रविवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बहाई गांव निवासी मो. हसीन कस्बे से सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहे थे। सूदन खेड़ा मोहल्ला निवासी पिंकी गौतम अपने मित्र मालपुरा गांव निवासी चुन्नीलाल लोधी को बाइक पर बैठाकर डलमऊ की तरफ से आ रहा था तभी गांव स्थित बैंक शाखा के निकट दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों बाइकों में सवार चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिसके कारण तीनों घायलों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। (संवाद)