चंदन अस्पताल की स्टाफ नर्स का शव कमरे में लटकता मिला।

चंदन अस्पताल की स्टाफ नर्स का शव कमरे में लटकता मिला।
– फोटो : ??? ?????

चंदन अस्पताल की स्टाफ नर्स स्नेहा यादव (25) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। वह चिनहट के कमला नेहरूनगर इलाके में एजाज हुसैन के मकान में किराये पर रहती थीं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक, स्नेहा यादव मूलरूप से लखीमपुर खीरी के बलदेवनगर की रहने वाली थीं।

बृहस्पतिवार शाम एजाज हुसैन कानपुर से लौटे तो उनकी किरायेदार महक मौर्य ने बताया कि स्नेहा दरवाजा नहीं खोल रही है।

एजाज ने स्नेहा के कमरे का दरवाजा खटखटाया और कॉल की, पर जवाब नहीं मिला। इसके बाद घर के दूसरे रास्ते से एक बच्चे को स्नेहा के कमरे में भेजा।

बच्चा अंदर पहुंचा और कमरे का दरवाजा खोला। इसके बाद वे लोग कमरे में पहुंचे तो स्नेहा का शव खिड़की में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था।

परिवारीजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। स्नेहा के भाई का कहना है कि हाल ही में उसकी ेेशादी तय हुई थी, पर बहन के इस कदम से परिवार सदमे मेें है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.