इन्वेस्टर्स और जी-20 समिट के मेहमानों के लिए संवारा गया शहर हमेशा यूं ही चमचमाता रहे, यह जिम्मेदारी हम सब की है। शहर को संवारने पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। कुछ व्यवस्थाएं स्थायी हैं तो कुछ अस्थायी, जिसे हटाया नहीं जा सकता, उसे संभालने की जिम्मेदारी हमारी है। हमें करना बस इतना है कि राह चलते यदि कोई पौधा सूखता दिखे, तो कम से कम उसमें पानी ही डाल दें।

इसी तरह यदि हम लोगों को जगह-जगह कूड़ा फेंकने से रोक सकें तो ये भी हमारा एक बड़ा योगदान होगा। शहर में कुछ लोगों ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। यदि आप सामूहिक अभियान का हिस्सा न बन सकें तो कोई बात नहीं, व्यक्तिगत स्तर पर तो प्रयास किए जा सकते हैं। जैसे ये लोग कर रहे हैं।

नागरिक सुरक्षा बाजार में जागरूकता अभियान

चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा अमर नाथ मिश्रा कहते हैं कि नागरिक सुरक्षा संगठन के शहर में लगभग 800 सदस्य हैं। शुक्रवार से हर मोहल्ले और गली में जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। सभी से यही अपील की जाएगी कि जो व्यवस्थाएं शहर को सुंदर बनाने के लिए की गई हैं, उन्हें बनाए रखने में सहयोग करें। एक कारोबारी नेता के रूप में उन्होंने कहा कि शहर के हर बाजार में यह अभियान चलाया जाएगा।

शपथ भी ली और अपील भी की

कर्मचारी नेता सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने शपथ ली कि हर एक कर्मचारी अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करेगा कि साफ.-सफाई का जो दौर इन्वेस्टर्स समिट से शुरू हुआ है, वो इसी तरह बना रहे। महासंघ की ओर से हर सदस्य से अपील भी की गई है कि वे जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। कर्मचारी नेता सतीश कुमार पांडेय, अमित खरे, अमित शुक्ला, उमंग निगम, मनोज पांडेय, बबलू, रघुराज सिहं, अभिनव, अमरेश व नरेन्द्र व अनुराग भदौरिया इस दौरान मौजूद रहे।

गोमतीनगर में कारोबारी भी करेंगे प्रचार-प्रसार

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यपार मंडल के गोमतीनगर शाखा के कारोबारियों ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाया और लोगों को गुलाब देकर शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस दौरान आदित्य भार्गव, संजय सिंह, सोनू, हरिशंकर, दीपक, मोहित सुनील मौजूद थे। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि शहर में सभी कारोबारी इस अभियान से जुड़ेंगे।

सोशल मीडिया पर भी शुरू किया प्रचार

जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति की ओर से सोशल मीडिया पर जन-जन का नारा है, लखनऊ वासियों ने ठाना है, स्वच्छ, साफ, हराभरा लखनऊ बनेगा हमारा। स्लोगन के साथ लखनऊ को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है। अध्यक्ष विनय कृष्ण पांडेय लिखते हैं कि आइए जीआईएस 23 के लिए सज-धज कर तैयार लखनऊ को अपनी ओर से स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करें। सरकार व इसमें लगे सरकारी विभागों ने खूब मेहनत की। इस मेहनत को सफल बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। विनय कृष्ण बताते हैं कि हमने अटल चौराहे की सफाई की, चंद्रिका टावर आदि की सफाई की। जगह-जगह बैनर के जरिये भी लोगों से अपील की जा रही है।

हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन की भी अपील

हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पंजाबी ने बाजार के सभी कारोबारियों से अपील की है कि साफ-सुथरे शहर को इसी तरह बनाए रखने में सहयोग करें। जागरूकता अभिया का हिस्सा बनें।

अभी नगर निगम खुद कर रहा देखभाल

नगर निगम के उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम ने कहना है कि शहर को संवारने के लिए 10 लाख पौधे और करीब छह हजार गमले लगाए गए हैं। इनमें दो हजार छोटे प्लास्टिक वाले और दो हजार ट्रे वाले गमले हटा लिए जाएंगे। दो हजार गमले जो बड़े हैं, वह लगे रहेंगे ताकिशहर सुंदर बना रहे। इनकी देखभाल के लिए अभी नियमित कर्मचारी लगे हैं। पानी भी डलवाया जा रहा है। आगे देखभाल होती रहे, इसकी कार्ययोजना भी बनाई जा रही है। रखवाली के लिए गार्ड लगाना संभव नहीं है, ऐसे में शहरवासियों से अपील है कि वे पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड करेंगे निगरानी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण भी पौधों और फूूलों को डिवाइडर से नहीं हटाएगा। इनकी सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड के जरिये निगरानी की जाएगी। इसके लिए दो साल का ठेका उठाया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कई पौधे सिंचाई कराने के बाद भी सूखने लगे हैं। खासकर जहां पर सीधी धूप पड़ रही है और गमले छोटे हैं। ऐसे गमलों को नर्सरी लाकर उनकी गिनती की जाएगी। एलडीए ने छह लाख पौधों से शहर को सजाया था। डिवाइडरों पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई के इंतजाम किए गए हैं। इन पेड़ पौधों-फूूलों से डिवाइडर की खूबसूरती को चार चांद लग रहे हैं। वैसे तो इनकी देखभाल का जिम्मा ठेकेदार का है, मगर उद्यान के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.