संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 20 Feb 2023 12:43 AM IST

बछरावां (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। पहली शादी की बात छिपाकर दुल्हन को विदा कराने आए युवक की ससुरालवालों ने धुनाई कर दी। युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के मुसेंडी गांव निवासी दुर्गेश कुमार की 2013 में लखनऊ जिले के नगराम थाना क्षेत्र के ममईमऊ गांव की पूनम से शादी हुई थी। पूनम से उसे दो बच्चे हैं। दंपती में अनबन चल रही है। इस पर पूनम बच्चों के साथ लखनऊ स्थित मायके में रहती है। वहीं दुर्गेश नौकरी की तलाश में केरल चला गया। दो दिन पहले दुर्गेश घर आया और परिजनों से जल्द शादी कराने की बात कही। इस पर परिजनों ने बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पठान गांव की लालती पुत्री गंगा प्रसाद से शादी तय करा दी।

महाशिवरात्रि पर आननफानन दुर्गेश ने बछरावांं क्षेत्र के किसी मंदिर में ललई से शादी कर ली। पहले से शादीशुदा होने की बात दुर्गेश ने ससुरालवालों को नहीं बताई। इधर, पहली पत्नी पूनम ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के माध्यम से ससुराल वालों को दुर्गेश के बारे में पूरी बात पता चल गई। शनिवार शाम दुर्गेश अपनी दूसरी पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा तो घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ने लात-घूसों से उसे जमकर पीटा। इससे उसे गंभीर चोेटें आईं। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि युवक ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरी युवती से शादी की थी। इसी बात से खफा ससुरालवालों ने उसे पीट दिया। तहरीर के आधार पर प्रकरण में कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed