संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 17 Feb 2023 12:06 AM IST
रायबरेली। डीएम के आदेश पर गुरुवार को ऑयल कंपनी और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम ने पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की घटतौली की जांच की। जांच में घटतौली तो नहीं मिली, लेकिन साफ-सफाई और सामुदायिक सुविधाओं की कमी मिलने पर पंप संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
दो दिन पहले बैठक में डीएम माला श्रीवास्तव ने पेट्रोल पंपों की जांच करके घटतौली व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के आदेश दिए थे। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार, इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारी आयुष सक्सेना, बाट-माप विभाग के निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित सरजूलाल रामजीवन लाल पेट्रोल पंप और कचहरी रोड स्थित जैन मोटर्स के पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
मशीनों को खोलकर बारीकी से जांचा गया। मशीन से पेट्रोल व डीजल निकालकर कैन से तौल करवाई। इस दौरान दोनों ही जगहों पर घटतौली नहीं मिली। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक सुविधाओं में कमी व साफ-सफाई ठीक न मिलने पर दोनों पेट्रोल पंपों के संचालकों को नोटिस भेजा है।