सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media

विस्तार

लखनऊ में फर्जी तरीके से बिजली बिल बनाकर उपभोक्ताओं का शोषण करने एवं विभाग का राजस्व प्रभावित करने के मामले में यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके निर्देश पर मध्यांचल निगम के एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने तीन अभियंताओं को लखनऊ से हटाते हुए देवीपाटन जोन ट्रांसफर कर दिया है। इनमें उपखंड अधिकारी, सहायक अभियंता मीटर एवं अवर अभियंता हैं।

मध्यांचल के निदेशक योगेश कुमार ने आठ फरवरी को सेस खंड दो के खंडीय एवं परीक्षण खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जांच के दौरान गलत रीडिंग के बिल बनाने का खेल पकड़ा। निदेशक की रिपोर्ट पर एमडी ने बुधवार को सरोसा फतेहगंज के उपखंड अधिकारी शेषमणि, सहायक अभियंता मीटर अनुज श्रीवास्तव एवं इलाकाई अवर अभियंता सत्यम सिंह को लखनऊ से हटा दिया। इस सिलसिले एक अन्य खंड में भी कार्रवाई होने जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.