रायबरेली। शिवमंदिरों में शनिवार को बम-बम भोले के जयकारे गूंजेंगे। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस दिन शिव मंदिरों में भगवान भोले के जलाभिषेक के लिए भक्त उमड़ेंगे। मंदिरों की साफ-सफाई के साथ ही रंग-रोगन का काम कराया जा रहा है। कई मंदिरों को बिजली की झालरों व फूलों से सजाया जा रहा है। कई मंदिरों के आसपास लगने वाले मेले की तैयारी भी तेज हो गई है।

जिले में चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर, डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित पहलवान वीर बाबा, महाकालेश्वर, महादेेव बाबा, जमुनेश्वर महादेव मंदिर सैदनपुर, बाल्हेेश्वर शिव मंदिर ऐहार, भंवरेश्वर कुुर्री सुदौली, अंचलेश्वर हरचंदपुर, सोहलेेश्वर सरेनी, गहिरेश्वर लालगंज, गौरीशंकर महादेव ऊंचाहार, थलेश्वर डीह व भीमगंज का झारखंडेश्वर प्रमुख मंदिर है। इन मंदिरों में महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में लोग जुटते हैं। ऐसे में मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम कराया जा रहा है।

रुद्राभिषेक के साथ होगा भंडारा

राही ब्लॉक क्षेत्र के सैदनपुर गांव स्थित जमुनेश्वर महादेेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेेक होगा। इसके बाद भंडारा भी होगा। आयोजक महेश त्रिवेदी नेे बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में उत्साह है। मंदिर के रंग-रोगन का कार्य पूरा करा लिया गया है।

बेल पत्र चढ़ाते समय ओम नम: शिवाय का करें जाप

पहलवान वीर बाबा मंदिर के पुजारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन गंगाजल में दूध मिलाकर भोले बाबा को जल चढ़ाएं। बेलपत्र के साथ ही शमी की पत्ती, धतूरा, कंदेेेल का फूल शंकरजी को अर्पित करते हुए अमरूद, केला व अन्य फल चढ़ाए। इस दिन व्रत का भी बड़ा महत्व है। बेल पत्र चढ़ाते समय ओम नम: शिवाय का जाप करें।

पुलिस अफसरों ने परखी सुरक्षा

एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ सदर वंदना सिंह ने गुरुवार को चंदापुर कोठी स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर के पुजारी से महाशिवरात्रि को लेकर जानकारी ली। भीड़ को नियंत्रित करनेे के लिए पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ डॉ. आशीष कुमार सिंह, सदर कोतवाल संजय त्यागी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.