लखनऊ। चारबाग से रायबरेली जा रही रोडवेज की बस शुक्रवार सुबह निगोहां टोल प्लाजा के पास पलट गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इन्हें बस से निकालकर बछरावां सीएचसी में भर्ती कराया। अफसरों की शुरुआती जांच में बस चालक को झपकी आने से हादसा होने की बात सामने आई है। हालांकि, वह स्टीयरिंग फेल होने की बात कह रहा है।

रायबरेली डिपो की अनुबंधित बस (यूपी 33 एटी 2949) शुक्रवार सुबह चारबाग से 20 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। निगोहां टोल प्लाजा के पास यह अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने प्रयास किया, लेकिन बस को पलटने से नहीं बचा सका। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद यात्रियों को बस से निकालकर बछरावां सीएचसी भेजा गया। परिचालक आरपी सिंह, चालक स्वतंत्र भारत सिंह, बहराइच के रामनिवास गुप्ता, बछरावां के राकेश कुमार, वजीरगंज की पूनम पांडे, लखनऊ की पूजा श्रीवास्तव, मोहनगंज अमेठी के मो. चांद, रायबरेली के शक्तिनगर निवासी किशोर भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रायबरेली भेजा गया।

हादसे की सूचना पर पहुंचे रोडवेज के अधिकारियों को कंडक्टर आरपी सिंह ने बताया कि चारबाग से निकलते वक्त चालक ने बताया कि स्टीयरिंग कुछ ढीली लग रही है। इस पर उसने बस किनारे रोकने के लिए कहा। हालांकि, ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और रायबरेली पहुंच जाने की बात कही। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग अमरनाथ सहाय और स्टेशन अधीक्षक रायबरेली व लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों को जांचा-परखा। शुरुआती पड़ताल में बस का स्टीयरिंग सही पाया गया। संविदा चालक के झपकी लगने से हादसे होने की बात कही जा रही है। ऐसे में संविदा बस चालक के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

इधर, कानपुर से आ रही बस का ब्रेक जाम, हादसा बचा

लखनऊ। कानपुर से शुक्रवार सुबह को लखनऊ आ रही रोडवेज बस का अचानक ब्रेक जाम हो गया। इससे यह बीच हाईवे पर खड़ी हो गई। किसी तरह चालक ने बस को किनारे लगाया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा। बस के 45 यात्रियों को दूसरी बस से चारबाग भेजा गया। इसी इलाके में बृहस्पतिवार को भी रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। चालक ने किसी तरह से हाईवे किनारे लगे बड़े खंभे से बस टिकाकर लोगों की जान बचाई थी।

आजाद नगर डिपो की बस शुक्रवार को कानपुर से 45 सवारियों को लेकर चारबाग आ रही थी। सुबह करीब 11 बजे सरोजनीनगर में स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही चालक मेहर अली ने ब्रेक लगाए तो बस रुकी ही नहीं। इससे हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने जैसे-तैसे बस को रोककर यात्रियों को उतारा। चालक ने जांच में पाया कि ब्रेक शू जाम है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.