संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 20 Feb 2023 12:40 AM IST

डीह (रायबरेली)। पिछले छह सालों से सरकारी स्कूल रैन बसेरे में चल रहा है। विद्यालय का भवन बनवाने के लिए बजट है लेकिन जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पा रही है। इस वजह से स्कूल निर्माण के लिए आया बजट वापस हो गया। अब तक जमीन नहीं खोजी जा सकी है। अब विद्यालय भवन के लिए फिर बजट आया है। मामला प्राथमिक विद्यालय डीह-द्वितीय का है।

इस विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो गया था। इस वजह से इसे छह साल पहले एक किमी. दूर बाबा गलतेश्वर शिव मंदिर के पास बने रैन बसेरे में शिफ्ट कर दिया गया था। छह साल से विद्यालय रैन बसेरे में ही चल रहा है। विद्यालय का जर्जर भवन ढहा दिया गया और नए भवन के लिए बजट की मांग की गई। बजट आया, लेकिन नया भवन बनवाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल सकी, जिससे बजट वापस हो गया था।

पिछले महीने फिर विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 11.20 लाख रुपये आए हैं, लेकिन अब तक जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। वर्तमान में इस विद्यालय में 120 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिन्हें एक किमी. दूर रैन बसेरे में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत में ही विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग को करनी है, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश का कहना है कि जमीन चिह्नित न हो पाने के कारण भवन के निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.