लखनऊ। जाम की समस्या से राहत के लिए कैसरबाग बस अड्डे से बसों की संख्या कम की जाएगी। इसे लेकर नई व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें बाराबंकी डिपो व देवीपाटन मंडल की बसें कमता स्थित अवध बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
कैसरबाग और उसके आसपास के इलाके में बस अड्डे के कारण दिनभर जाम रहता है। इसे दूर करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब यहां से चलने वाली बसों की संख्या कम करने का आदेश अपर प्रबंध निदेशक ने जारी किया है। इसके तहत अब देवीपटन डिपो की बसें सुबह नौ शाम छह बजे तक अवध बस स्टेशन से चलेंगी। इसी तरह बाराबंकी डिपो की जो बसें बलरामपुर, गोंडा, बहराइच व उतरौला से आती हैं, वे भी अवध बस स्टेशन पर ही आएंगी और वहीं से जाएंगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।