लखनऊ। विधान मंडल प्रथम सत्र के चलते सोमवार से डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। सत्र खत्म होने के बाद यातायात सामान्य रूप से चलेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि सत्र के दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

इधर से नहीं जा सकेंगे

– बंदरियाबाग चौराहे की तरफ से हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/ सिटी बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा नहीं जा सकेंगी।

– गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की तरफ नहीं जा सकेंगे।

– सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की तरफ से आने वाले वाहन हजरतगंज नहीं जा सकेंगे।

– परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से हजरतगंज की तरफ से विधान सभा नहीं जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।

इधर से जा सकेंगे

– लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

– पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे।

– कैंसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवर ब्रिज।

– बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होकर जा सकेंगे।

– लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

– बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर होकर कैसरबाग व गांधी सेतु बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होकर जा सकेंगे।

– सिकंदर बाग चौराहे से बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होकर जा सकेंगे।

– कैसरबाग, चिरयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होकर जा सकेंगे।

– हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाग या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.