लखनऊ। शहर की सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ प्रतियोगिता आर्मी कमांडर कप में जॉकी मो. इस्लाम के साथ विजय एस ज्वॉय की जोड़ी ने एक बार अपनी बादशाहत कायम रखी। लगभग एकतरफा मुकाबले में विजय एस ज्वॉय ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी की। थारोब्रीड रेस में डार्क टाइगर को दूसरा और जुमेरिया एक्सप्रेस को तीसरा स्थान मिला। इंडियन ब्रीड की रेस में डोनट ने पहला स्थान पाया।
विजय एस ज्वॉय के मालिक अमर हबीबुल्लाह और मोहित भार्गव को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि जॉकी मो. इस्लाम को ट्रॉफी दी गई। दूसरे स्थान पर रहे डार्क टाइगर के मालिक जेएन माथुर को 10,500 रुपये व जॉकी अंकित वर्मा को उप विजेता ट्रॉफी मिली। तीसरे पायदान पर रहे जूमेरिया एक्सप्रेस के मालिक शबाब अब्बास नकवी को छह हजार रुपये का पुरस्कार व जॉकी मेराज को ट्रॉफी मिली। सभी विजेताओं को लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने पुरस्कृत किया। इसके पहले इंडियन ब्रीड रेस में डोनट ने बाजी मारी। डोनट के मालिक अपराजिता माथुर को 7500 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। नाइट क्वीन को दूसरा और रुद्रा को तीसरा स्थान मिला। नाइट क्वीन के मालिक सिकंदर सिद्दीकी को 4500 रुपये और रुद्रा के मालिक कैप्टन रूप एन सिंह को तीन हजार रुपये का कैश प्राइज दिया गया।
विंटेज काराें ने बिखेरा जादू
लखनऊ रेसकोर्स में आर्मी कमांडर कप रेस के दौरान विंटेज कारों का जलवा भी देखने को मिला। इनमें तमाम आजादी से पूर्व की रहीं जिन्हें देखने बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटे। रैली के बाद लोगों ने इनके साथ सेल्फी ली।
अन्य स्पर्धाओं के परिणामों पर एक नजर
बेस्ट हैट लेडी- योगिता सिंह
बेस्ट हैट जेंटलमैन- कर्नल औलख
बेस्ट ड्रेस्ड लेडी- तूलिका खरे
बेस्ट ड्रेस्ड जेंटलमैन- लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष