संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 20 Feb 2023 12:35 AM IST

रायबरेली। जिले के 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। इसमें 2318 मरीजों की सेहत जांची गई गई। उन्हें दवाएं दी गईं। देहात क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया जाता है। रविवार को भी पीएचसी में मेला लगा।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2318 मरीजों की सेहत जांची गई। इसमें 995 पुरुष, 1001 महिला, 322 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवाएं दी गईं। बुखार के 221, लीवर के 491, डायबिटीज के 138 के रोगी पाए गए। बछरावां सीएचसी के अधीक्षक डॉ.एके जैसल ने पीएचसी कुर्री सुदौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ अस्पताल में मौजूद मिला।

सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक सीएचसी अधीक्षक सरेनी डॉ. अमल पटेल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद ने 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगांव में 27 मरीजों की सेहत जांची गई। जगतपुर प्रतिनिधि के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीटीकर में डॉ. फातिमा हुसैन ने 60 मरीजों की सेहत जांची।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.