प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 45 चिकित्साधिकारियों को प्रोन्नति देकर अपर निदेशक ग्रेड दिया गया है। इसमें 13 को चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह 13 अपर निदेशकों को विभिन्न पद पर लखनऊ में तैनाती की गई है। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मन्नान अख्तर ने आदेश जारी कर दिया है। सभी को नई तैनाती वाले स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

इन्हें मिली लखनऊ में तैनाती

लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सुशील कुमार सक्सेना को बलरामपुर चिकित्सालय में मुख्य परामर्शदाता, परिवार कल्याण महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. शालिनी गुप्ता को यहीं पर अपर निदेशक (परिवार कल्याण), जिला महिला चिकित्सालय अलीगढ़ की अधीक्षक डॉ. रेनू शर्मा को अपर निदेशक (चिकित्सा एवं उपचार) स्वास्थ्य महानिदेशालय, रेफरल चिकित्सालय अमेठी की सीएमएस डॉ. हेमलता यादव को वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का प्रमुख अधीक्षक, संयुक्त निदेशक सहारनपुर डॉ. मंजू यादव को अपर निदेशक (परिवार कल्याण) महानिदेशालय, सिविल अस्पताल की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रत्ना पांडेय को यही पर मुख्य परामर्शदाता, गोंडा जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह को अपर निदेशक (कार्मिक) स्वास्थ्य महानिदेशालय, एसीएमओ फर्रुखाबाद डॉ. हनी को अपर निदेशक (चिकित्सा उपचार) स्वास्थ्य महानिदेशालय, राज्य स्वास्थ्य संस्थान की संयुक्त निदेशक डॉ. सुषमा सिंह को अपर निदेशक (परिवार कल्याण), जिला चिकित्सालय आगरा की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. भानु प्रताप सिंह को अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. संगीता गुप्ता को अपर निदेशक (संक्रामक रोग), झलकारीबाई महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रंजना खरे को अपर निदेशक (मुख्यालय) महानिदेशालय, महिला चिकित्सालय रायबरेली की डॉ. कल्पना चौहान को अपर निदेशक (सीएचसी), लोकबंधु अस्पताल की डॉ. संदीपा श्रीवास्तव को अपर निदेशक (परिवार कल्याण), राज्य स्वास्थ्य संस्थान की संयुक्त निदेशक डॉ. निरुपमा सिंह को सिविल अस्पताल, महिला चिकित्सालय बिजनौर की डॉ. कविता आर्या को अपर निदेशक (नियोजन) महानिदेशालय, अवंतीबाई चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. सीमा श्रीवास्तव को अपर निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम) की जिम्मेदारी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.