अलाया अपार्टमेंट (फाइल फोटो)

अलाया अपार्टमेंट (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार

हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर 24 जनवरी की शाम अलाया अपार्टमेंट के गिरने के मामले की कमेटी सोमवार तक जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन एवं इवेस्टर्स समिट के चलते जिला प्रशासन एवं एलडीए के अधिकारी इस प्रकरण की जांच पूरी नहीं कर सके थे। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को इस सिलसिले में एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एवं सचिव पवन कुमार गंगवार के साथ में अलाया अपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट पर विस्तार से बातचीत की।

सूत्रों के मुताबिक मंडलायुक्त ने उपाध्यक्ष से एलडीए कमेटी की जांच रिपोर्ट पर बातचीत की। जो अधूरी होने के कारण उनको वापस कर दी गई। कमेटी की जांच रिपोर्ट में मंडलायुक्त ने कुछ अन्य बिंदुओं के तथ्यों को शामिल करने की बात कही है। इसके अलावा अलाया अपार्टमेंट के निर्माण की जांच रिपोर्ट को तलब किया है। यह रिपोर्ट अब तक मंडलायुक्त तक नहीं पहुंच सकी। मंडलायुक्त ने एलडीए कमेटी एवं निर्माण की जांच रिपोर्ट हर हाल में शनिवार से पहले मांगी है।

 

ये भी पढ़ें – 150 मीटर तक लटका रहा ई-रिक्शा चालक, रईसजादे ने नहीं रोकी कार, दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें – नैमिषारण्य: डंका बजने के साथ 84 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ, साधु संतों और श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

पूर्व एवं वर्तमान इंजीनियर भी फंसेंगे

वजीर हसन रोड पर बिना मानचित्र के अलाया अपार्टमेंट को खड़ा कराने एवं कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालने पर जोन छह के इस क्षेत्र में जो तैनात रहे पूर्व एवं वर्तमान इंजीनियर फंसेंगे। इस सिलसिले में सोमवार को एलडीए में एक बैठक हुई। साथ ही अलाया के तीन अन्य प्राग नरायन रोड एवं डालीबाग और दो पेपरमिल कॉलोनी के मानचित्र के विपरीत अपार्टमेंट बनवाने वालों की भी कुंडली निकाली जा रही है।

एलडीए में दो ओएसडी की तैनाती

शासन ने सोमवार को एलडीए में दो ओएसडी की तैनाती कर दी है। इनमें आईएएस गौरव कुमार एवं पीसीएस प्रिया सिंह शामिल हैं जबकि एलडीए के ओएसडी अमित राठौर का तबादला हो गया है। जनवरी में मंडलायुक्त ने शासन को एक पत्र लिखकर एलडीए में ईमानदार अफसरों की तैनाती की बात कही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.