
जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ डा. श्रीकांत शर्मा और एसडीएम पवन जायसवाल।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अकबरपुर नगर के निकट एनएच पर विजयगांव के पास ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपती सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार पांच वर्षीय एक पुत्र गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सोमवार दोपहर बाद अकबरपुर नगर के निकट हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र मालीपुर के चितौना कला निवासी राजगीर सुनील कुमार (32) रविवार को टांडा तहसील क्षेत्र के दशरथपुर स्थित अपनी ससुराल में आयोजित बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
ये भी पढ़ें – फार्म मशीनरी बैंकों के लिए ट्रैक्टरों का तोहफा, योगी बोले- किसानों को 51 हजार करोड़ की सम्मान निधि दी
ये भी पढ़ें – कई जगहों पर होलिका दहन आज, रंग खेलने को लेकर असमंजस बरकरार, जानें- क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
उसके साथ पत्नी रूमा (30), पुत्री रिशू (10), रितिका (07) व पुत्र अश्विनी (05) भी गए थे। सोमवार को वह सभी एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के विजयगांव के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। इससे सुनील, रूमा, रिशू व रितिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अश्विनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तत्काल बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। एनएच से गुजर रहे यात्रियों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस टीम मौके पहुंची। सभी को यहां से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए अश्विनी को ट्रामा रेफर कर दिया।
डीएम अविनाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि घायल के साथ एक लेखपाल व पुलिसकर्मी को भेजा गया है।