संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 06 Mar 2023 12:12 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए रविवार को 30 पीएचसी पर सीएम आरोग्य मेला आयोजित हुआ। मेले में चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच कर दवा वितरित किया।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाते हुए आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए रोग को प्रारंभिक स्तर पर चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। रविवार को 30 पीएचसी पर आरोग्य मेले में 66 चिकित्सक व 391 पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में 308 बुखार पीड़ित के साथ 238 सांस के मरीजों के साथ ही मधुमेह के 147 मरीजों का परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने आवश्यक दवाई दी।
इसके साथ 220 गेस्ट्रो, 219 त्वचा रोग मरीजों का भी उपचार किया गया। मेले में 93 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करते हुए उन्हें प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानी बताते हुए आयरन व कैल्शियम का सेवन करने तथा नियमित टीकाकरण कराने की सलाह दी। आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड तैयार करते हुए मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई।
मेले में सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर की ओर से नामित चिकित्सकों ने गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को चिह्नित करते हुए उनकी स्क्रीनिंग एवं चिकित्सीय परामर्श, टीकाकरण, जांच व दवा देने के साथ गर्भावस्था व प्रसव कालीन सावधानी तथा तंबाकू सेवन रोकने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्टॉलों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाकर 73 लाभार्थियों में वितरित किया गया।