संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 06 Mar 2023 12:11 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी गौरीगंज (अमेठी)। कांशीराम आवास योजना के तहत दो निकायों में निर्मित 518 काॅलोनी बदहाल हो गई हैं। विभाग एक बार फिर इन्हें संवारने की तैयारी कर रहा है। आवास मरम्मतीकरण के बाद जरूरमंद व्यक्तियों को आवंटित किया जाएगा। प्रथम चरण में मुसाफिरखाना निकाय क्षेत्र में बने आवास का कायाकल्प होगा।बसपा सरकार में जिले की सबसे पुरानी नगर पालिका परिषद जायस के वार्ड नंबर चार मुंशीगंज चौधराना में 124, नौगजी वहाबगंज में 144 व नगर पंचायत मुसाफिरखाना के भनौली में 250 आवास कांशीराम योजना के तहत बनाये गए थे। जरूरतमंदों को आवंटित नहीं होने के चलते आवास निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। इन आवासों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जोड़ा गया है। कांशीराम आवास योजना से निर्मित काॅलोनी जर्जर हो गई है। जिसकी मरम्मत करने की तैयारी की जा रही है।

प्रथम चरण में मुसाफिरखाना के भनौली में करीब दो एकड़ भूमि पर 21 ब्लॉक में बनाये गए 250 घरों की मरम्मत कराने की योजना है। मरम्मत के लिए नगर पंचायत ने स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। मरम्मत होने के बाद नगरीय क्षेत्र के भूमिहीनों को प्राथमिकता पर आवंटित किया जाएगा। द्वितीय प्राथमिकता किसी भी योजना का लाभ नहीं पाने वाले व्यक्ति को दी जाएगी। इन सबको संतृप्त करने के बाद बचे आवास को किराये पर उठाया जाएगा। आवास से आने वाले किराया को नगर पंचायत के विकास में लगाया जाएगा।

बिना आवंटन निवास कर रहे लोग

कांशीराम आवास योजना के तहत जायस व मुसाफिरखाना में काॅलोनी बनाई गई है। मौजूदा समय में काॅलोनी में अनाधिकृत रूप से कई लोग कब्जा कर निवास कर रहे हैं। मरम्मतीकरण के समय सबसे पहले आवास खाली कराया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से आवास आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।-विनय अवस्थी, अधिशासी अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.