संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 12 Mar 2023 12:46 AM IST
अमेठी। रोडवेज डिपो अमेठी के बेड़े में जल्द बीएस-6 मॉडल की अत्याधुनिक पांच बसें शामिल होंगी। मुख्यालय के निर्देश पर डिपो की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे लंबे रूट के यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी।
इन बसों में डीजल की कम खपत होने के साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। वर्तमान में डिपो में बसों की संख्या 41 है। इनमें पांच बसें अनुबंधित श्रेणी की हैं। बेड़े में शामिल बसे की स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देश पर मुख्यालय की ओर से बीएस-6 मॉडल की पांच नई बसों के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया था।
एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर नई बसों के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बीएस-6 मॉडल बसें डिपो के बेड़े में शामिल होंगी। नई बसें लंबी दूरी की यात्रा
में चलेंगी।