अमेठी : पूरे प्रेम स्थित रेल क्रासिंग का हाईटैक बनाने के लिए चल रहा निर्माण कार्य। -संवाद

अमेठी : पूरे प्रेम स्थित रेल क्रासिंग का हाईटैक बनाने के लिए चल रहा निर्माण कार्य। -संवाद

अमेठी। लखनऊ-वाराणसी रेलखंड की सबसे व्यस्ततम पूरे प्रेम रेलवे क्रॉसिंग 104-सी जल्द ही बटन सिग्नल सिस्टम से संचालित होगी। जिससे इस क्रॉसिंग से यातायात सुगम होगा। इसके लिए रेल महकमे ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। क्रॉसिंग हाईटेक होने से यहां तैनात गेटमैनों के साथ ही राहगीरों को भी सुविधा मिलेगी।

रेल महकमा व्यस्ततम रेलवे क्रॉसिंगों को हाईटेक कर आटोमेटिक व बटन सिग्नल सिस्टम से ऑपरेट करने की कवायद में जुटा है। जिससे रेलवे क्रॉसिंगों पर तैनात गेटमैनों के साथ ही राहगीरों को भी सहूलियत मिलेगी। गौरतलब हो कि लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर शहर के ककवा रोड स्थित 102-बी सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रॉसिंग थी। बीते तीन वर्षों से इस रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। इससे आवागमन बंद होने के बाद ककवा व किठावर रोड समेत रेलवे लाइन के दक्षिणी छोर के ट्रैफिक को बाईपास पूरे प्रेम रेलवे क्रॉसिंग 104-सी पर डायवर्ट कर दिया गया है।

जिससे पूरे प्रेम रेलवे क्रॉसिंग 104-सी वर्तमान समय में सबसे अधिक व्यस्ततम क्रॉसिंग हो गई है। ट्रैफिक लोड को देखते हुए रेल महकमे की ओर से बाईपास पूरे प्रेम रेलवे क्रॉसिंग 104-सी को जल्द बटन सिग्नल सिस्टम से ऑपरेट किया जाएगा। इसे लेकर काम शुरू हो गया है।

क्रॉसिंग कक्ष के समीप एसएनटी पैनल रूम के साथ ही अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। मैनुअल सिस्टम होने के चलते गेटमैनों को फाटक बंद करने व खोलने में समय लगने के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन मैनुअल सिस्टम में खराबी होने के चलते गेटमैनों के साथ ही राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। बटन सिग्नल सिस्टम शुरू होनेे से गेटमैनों के साथ ही उक्त क्रॉसिंग से निकलने वाले राहगीरों को सहूलियत मिलेगी।

अमेठी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शहबाज मुजफ्फर ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग ऑपरेट करने के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने की दिशा में विभाग काम कर रहा है। पहले चरण में पूरे प्रेम स्थित रेल क्रॉसिंग को हाईटेक करते हुए बटन सिग्नल सिस्टम से ऑपरेट करने की दिशा में कार्य गतिमान है। कार्य पूरा होने तथा सिस्टम लगने के बाद बटन से ऑपरेटिंग शुरू होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.