अमेठी। जामो रोड स्थित दयालापुर मैदान पर अमेठी टीचर प्रीमियर लीग का आयोजन चल रहा है। रविवार को छह ब्लॉकों के शिक्षकों की टीमों के बीच तीन लीग मैच खेले गए।
पहला मुकाबला बहादुरपुर बनाम गौरीगंज के शिक्षकों में हुआ। गौरीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे बहादुरपुर टीम के खिलाड़ियों ने 54 रन बनाए। लक्ष्य हासिल करने उतरी गौरीगंज टीम को सधी गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। कड़े मुकाबले के बीच 9.4 ओवर पर गौरीगंज ने जीत दर्ज की। 28 रन बनाने वाले खिलाड़ी राहुल शुक्ल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच मुसाफिरखाना बनाम जामो के बीच हुआ। मुसाफिरखाना ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जामो टीम के खिलाड़ियों ने 67 रन का स्कोर खड़ा किया। मुसाफिरखाना के खिलाड़ियों ने 10वें ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया। तीन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हरिशंकर यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तीसरा मुकाबला बहादुरपुर बनाम तिलोई ने खेला। बहादुरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। तिलोई के ओपनर बल्लेबाज सुधीर तिवारी व संदीप सिंह के बेहतर प्रदर्शन से टीम ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सुधीर तिवारी को दिया गया।
अंपायर की भूमिका शिक्षक करम अली व बृजेश ने निभाई। अमेठी टीचर प्रीमियर लीग में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विवेक शुक्ल, एटीपीएल कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, अश्वनी द्विवेदी, आशुतोष मिश्र, योगेंद्र सिंह, अमित, जितेंद्र जायसवाल, आकाश श्रीवास्तव व अजय मौर्य मौजूद रहे।