संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। माता वैष्णो देवी के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला किया है। ट्रेन में आरक्षित सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेन 12 मार्च को वाराणसी तो 13 मार्च को कटरा से रवाना। इसमें यात्रा के लिए लोगों को रायबरेली या प्रतापगढ़ स्टेशन जाना पड़ेगा। क्योंकि ट्रेन का ठहराव अमेठी में नहीं है।
अभी लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर अमेठी स्टेशन होकर जम्मूतवी के लिए सिर्फ अर्चना एक्सप्रेस का संचालन होता है। जो रविवार व बुधवार को जम्मू से रवाना होकर सोमवार व बृहस्पतिवार अमेठी में ठहराव के साथ राजेंद्र नगर पटना जाती है। इसी तरह यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार को राजेंद्र नगर पटना से रवाना होकर अमेठी में ठहराव के साथ जम्मू जाती है। रंगों के पर्व पर जम्मू स्थित मां वैष्णो के दर्शन करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पर्व स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन 12 मार्च को वाराणसी से शाम 4:15 बजे रवाना होकर 6:20 बजे प्रतापगढ़, 8:05 बजे रायबरेली तथा 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 13 मार्च की रात 9:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होकर 14 मार्च को शाम 5:40 बजे लखनऊ, 7:20 बजे रायबरेली, 8:50 बजे प्रतापगढ़ होते हुए 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी का एक कोच, एसी द्वितीय श्रेणी के दो, एसी तृतीय श्रेणी के छह, स्लीपर के चार, व सामान्य श्रेणी के चार व पावर कार तथा एलएलआर का एक कोच होगा।
विभाग का आदेश जारी होने के बाद आरक्षित सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। विशेष ट्रेन का ठहराव अमेठी जिले के किसी स्टेशन पर नहीं होने से यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए रायबरेली या प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन की परिक्रमा करनी पड़ेगी। फिलहाल ट्रेन संचालित होने से रंगों के पर्व पर मां वैष्णवी का दर्शन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
दर्शन में मिलेगी सहूलियत
ट्रैक पर संचालित अर्चना एक्सप्रेस में आरक्षित सीट बुक होने के साथ ही यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। दर्शन में लोगों को सुविधा हो इसके लिए होली पर्व स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आरक्षित टिकट पर एसी व स्लीपर कोच में साधारण टिकट पर सामान्य कोच में यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। -रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-उत्तर रेलवे