संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 12 Mar 2023 12:42 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक समाप्त होने के बाद स्मृति ईरानी सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के गौरीगंज स्थित आवास पर गईं। यहां उन्होंने विधायक के दो भतीजों व उनकी पत्नियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान स्मृति ने राकेश प्रताप से लंबी बात भी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अब इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।करीब दो वर्ष बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अधिकारियों पर हमलावर रहीं। बैठक के दौरान कमीशनखोरी की कई शिकायतें आने के बाद नाराज स्मृति ने डीपीआरओ को बैठक से बाहर निकालते हुए डीएम व एसपी को भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराते हुए कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। चार घंटे चली मैराथन बैठक में स्मृति का रुख देख अधिकारियों को पसीना छूटता रहा।