अमेठी। नगरीय निकायों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी निकायों में अधिशाषी अधिकारी की अगुवाई में गठित टीम शहर की दुकानों पर छापा मारेगी। इस दौरान सिंगल यूज पॉलीथिन बरामद होने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

सिंगल यूज पॉलीथिन से शहरों की सूरत बिगड़ रही है। वहीं लोगों की सेहत पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है। लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पर्यावरण पर भी प्रदूषित हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 100 माइक्रोन तक की सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद दुकानदार सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर नगरीय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

नगर पालिका परिषद गौरीगंज, जायस व नगर पंचायत अमेठी, मुसाफिरखाना में अधिशाषी अधिकारी पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए टीम के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छापा मारेंगे। इस दौरान 100 ग्राम पॉलीथिन पर एक हजार, 500 ग्राम पर पांच हजार, 500 ग्राम से अधिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद गौरीगंज के ईओ अवनीश कुमार शुक्ल ने बताया कि सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग प्रतिबंध है। ऐसे में व्यापारी पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाएं अन्यथा छापे के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.