गौरीगंज (अमेठी)। मौजूदा वित्तीय वर्ष में उद्योग की स्थापना के लिए एमओयू साइन करने वाले 129 उद्यमी अपने प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए तैयार बैठे हैं। उद्योग विभाग भी इन उद्यमियों को ग्रीन श्रेणी में रखते हुए इनकी मुश्किलें समाप्त करने में जुटा है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत विभिन्न प्रकार के उद्योग लगाने के लिए 170 उद्यमियों ने 4996.8 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हस्ताक्षर किया है। एमओयू साइन होने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उपायुक्त उद्योग ने निवेशकों को तीन श्रेणी (हरा, पीला व सफेद) में विभाजित कर उद्योग को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की है। ग्रीन श्रेणी में उन 129 उद्यमियों 3647.3 करोड़ के प्रोजेक्ट रखे गए हैं जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उद्यम स्थापित करने की सहमति दी है।

उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक ने बताया कि एक-एक निवेशकों से संपर्क किया, तो निवेशकों का प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति का पता चला। इसके अनुसार उपायुक्त उद्योग ने एमओयू हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों को ग्रीन, येलो व व्हाइट श्रेणी में विभाजित कर दिया। ग्रीन श्रेणी में शामिल 129 निवेशकों के 3647.3 करोड़ के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए काम चल रहा है। जबकि यलो श्रेणी के 34 निवेशकों के 1201 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट प्रक्रिया में है। व्हाइट श्रेणी में शामिल सात निवेशकों के 148.5 करोड़ के प्रोजेक्ट को धरातल पर उतरने में समय लगेगा।

ग्रीन श्रेणी में रखे गये 129 निवेशकों से लगातार वार्ता कर उद्यम स्थापित करने में लगने वाले प्रमाण पत्र, अनापत्ति पत्र व लाइसेंस दिलाये जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.