
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस के 60 साल और भाजपा के आठ साल जनता देख चुकी है। भाजपा के इन आठ सालों में देश को अपने दो दोस्तों को खुश करने के लिए मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। बच्चों के दूध व दवाई पर जीएसटी लगा दिया है। जबकि पेट्रोल, डीजल व शराब पर जीएसटी नहीं लगा रहे हैं। हिंदुस्तान 647 जातियों का देश है। राहुल गांधी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नफरत की राजनीति खत्म करने के लिए निकाली गई थी। यह बाते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही।
कांग्रेस भवन के सभागार में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जिले में भ्रमण का उद्देश्य देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए आने वाले चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय करने का है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे शब्द भी भाजपा को अभद्र लगते हैं। वह जानते हैं कि देश में कांग्रेस ही मुख्य विपक्षीदल है। इनकों दबा दिया जाएगा तो देश में उनका एक छत्रराज कायम हो जाएगा। इसलिए वह सीबीआई, ईडी समेत अन्य सरकारी तंत्रों को इस्तेमाल कर फर्जी मुकदमें लिखकर डराना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने जब अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके तो यह क्या है।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी व नेता प्रतिपक्ष ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित
ये भी पढ़ें – NIA की छापेमारी: टीम ने महमूदाबाद से कपड़ा व्यापारी को उठाया, पुलिस ने कहा- जानकारी नहीं
कानून के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जब से सत्ता संभाली है उसी दिन से कानून का राज समाप्त हो गया था। हम लोग इनको मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं। वार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रदेश महामंत्री सुबोध श्रीवास्तव, जिला प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष जेपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।