
प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
भारत- नेपाल सीमा पर रुपईडीहा के पास एसएसबी ने चेकिंग के दौरान शनिवार रात एक कार से 50 किलो चरस बरामद किया है साथ ही करीब तीन लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। इस दौरान मौके से चालक कार छोड़कर भाग निकला।
पुलिस और एसएसबी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पड़ोसी देश नेपाल का बॉर्डर करीब 105 किलोमीटर बिल्कुल खुला है। यह जिले में जंगल से लेकर रुपईडीहा समेत अन्य इलाकों से निकलता है ।
रुपईडीहा के साथ-साथ अन्य जगहों पर चेकिंग के लिए एसएसबी व स्थानीय पुलिस टीम में सक्रिय रहते हैं लेकिन इसके बावजूद नेपाल से चरस, स्मैक की तस्करी बड़े स्तर पर होती है। इसी का नतीजा रहा कि शनिवार रात एक कार से 50 किलो चरस की बड़ी खेप बरामद हुई साथ ही करीब तीन लाख रुपये की नकदी भी मिली है। रुपईडीहा कोतवाल श्रीधर पाठक ने इस बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।