
हादसे के बाद का गमगीन लोग।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बहराइच के चिलवरिया में शादी के बाद आयोजित पार्टी में शामिल होने के बाद वापस जा रहे चाचा भतीजे को पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो हादसे के समय यह लोग बिना हेलमेट पहने सफर कर रहे थे।
नानपारा कोतवाली के नील कोठी निवासी श्रीपाल (53) पुत्र बदलू की रिश्तेदारी कोतवाली देहात के चिलवरिया बाजार में है। रिश्तेदारी में रविवार को रिशेप्सन पार्टी का आयोजन था जिस पर श्रीपाल अपने भतीजे दिनेश (46) पुत्र आशा राम के साथ हीरो पुक बाइक से शामिल होने गए थे। रात 11 बजे के आसपास चाचा और भतीजे पुनः वापस अपने घर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें – यूपी में तीन आईएएस व 14 पीसीएस अफसरों के तबादले, देर रात तक प्रशासन में भी हो सकते हैं फेरबदल
ये भी पढ़ें – केशव प्रसाद मौर्य ने कहा : सपा अध्यक्ष की कुर्सी किसी अन्य जाति को सौंपकर जातीय जनगणना की बात करें अखिलेश
नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास चाचा भतीजे के वाहन को मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई संजय पासवान ने बताया कि मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।