Two died in an accident in vishweshwarganj thana kshetra in bahraich.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी एक व्यक्ति बाइक से अपनी भाभी का इलाज करवाने श्रावस्ती जिले के इकौना गया था। वापस आते समय मोहनीपुऱ्-इकौना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया व महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

युवक ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा ने आठ साल में देश को महंगाई और बेरोजगारी में झोंका

ये भी पढ़ें – बैंक मैनेजर को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज, बैंक मित्र को तलाश रही पुलिस

युवक ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। एक साथ दो लोगों की मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इलाज के बाद वापस आते समय सोमवार की शाम मोहनीपुर-इकौना मार्ग पर कुम्हरगड्डी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें भाभी दुर्गा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं ज्ञानू गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय 

लोगों ने एंबुलेंस से घायल ज्ञानू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजवाया। जहां इलाज के दौरान ज्ञानू ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया चालक ज्ञानू ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिसके चलते हादसे में ज्ञानू के सिर व सीने पर गंभीर चोट आयी थी।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान पिपरा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका दुर्गा का पति परिवार के भरण पोषण के लिए पंजाब में रहता है। सोमवार को वह पंजाब में थी जिसके चलते ज्ञानू अपनी भाभी का इलाज करवाने गया था। मृतका अपने पीछे तीन बच्चे बेटा अमित सिंह (12), लड़की मौसम (8) व ढाई साल की बेटी रिया को छोड़ गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed