
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
बाराबंकी जिले के देवा कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर को धमकी मिल रही है। बैंक मैनेजर ने निष्कासित किए गए एक बैंक मित्र पर आशंका जाहिर की है। मंगलवार को सुबह मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सीतापुर जिले के नैमिषारण्य निवासी आशुतोष दीक्षित देवा कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर हैं। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आती है और उन्हें धमकाया जाता है।
अपशब्दों के साथ किसी मामले में फंसाने की बात कही जाती है। बैंक मैनेजर ने क्षेत्र के ही छोटी पुरवा गांव हरिओम पर इसकी आशंका प्रकट की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि फर्जीवाड़ा को लेकर इस बैंक मित्र को निकाला जा चुका है। लगातार मिल रही धमकी से बैंक मैनेजर काफी परेशान है।
देवा के कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निष्कासित किए गए बैंक मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।