
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन लखनऊ के चारों बस अड्डों से 250 साधारण और 50 एसी बसों का संचालन करेगा, जो यात्रियों को प्रदेश के 75 जिलों तक पहुंचाएंगी।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल से बनारस, प्रयागराज सहित दिल्ली रूट व पश्चिमी जिलों के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए दिल्ली की बसें और बहराइच, बलरामपुर, गोंडा की बसें चलेंगी।
ये भी पढ़ें – शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया ये संदेश
ये भी पढ़ें – होली पर ट्रेनों का हाल: 15 मिनट में फुल हो गईं तत्काल की 480 सीटें, ज्यादातर यात्रियों ने जनरल में किया सफर
चारबाग बस अड्डे से रायबरेली, फतेहपुर, मोरावां, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गोरखपुर रूट की बसें उपलब्ध होंगी। वहीं अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के लिए बसें मिलेंगी।