
परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ शहर के 32 केंद्रों पर आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसके लिए परीक्षार्थी सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए।
कक्षा 12 का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप और कक्षा 10 में पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा होगी। सीबीएसई की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलेंगी।
सीबीएसई के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि लखनऊ में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 39,415 बच्चे परीक्षा देंगे। 10वीं के 19,061 और 12वीं के 20354 बच्चे परीक्षा देंगे।
परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुई।