प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अमेरिका में दो बैंक बंद होने से मचे हड़कंप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार पार कर गई है। इससे सहालग की तैयारियों में जुटे ग्राहक चिंता में हैं। सराफा कारोबारियों का कहना है कि वर्ष 2022 के अंत में सोना उच्चतम कीमत 57,000 रुपये पर था। इसने 60 हजार की छलांग पहली बार लगाई है। चांदी के भी एक सप्ताह में दाम 5000 रुपये बढ़ गए हैं।

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ रस्तोगी कहते हैं कि आम आदमी तो ऐसे समय में खरीदारी से बचता है, जबकि निवेशक पैसा लगाता है। बीते दिनों में आ रही तेजी को देखें तो निवेशक रोजाना 100 किलो सोना खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें – बिजली कर्मचारियों की हड़ताल: ऊर्जा मंत्री की चेतावनी- शाम छह बजे तक काम पर नहीं लौटे तो बर्खास्त कर देंगे

ये भी पढ़ें – रक्षामंत्री राजनाथ का राहुल गांधी पर निशाना, देश के लोकतंत्र पर देश में चर्चा होनी चाहिए बाहर नहीं

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन कैट विंग के संस्थापक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक, इस तेजी से लग रहा है कि सोने की कीमत 62 हजार के भी पार जा सकती हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रभारी उमेश पाटिल के मुताबिक, 11 मार्च को सोना 56,700 रुपये पर बंद हुआ था।

17 मार्च को इसकी कीमत 60,500 रुपये है और शनिवार को भी कमोबेश यही कीमत रहने के आसार हैं। एक हफ्ते में सोने के दाम में चार हजार का अंतर आया है। चांदी के दाम में 5000 रुपये का अंतर है। पिछले हफ्ते चांदी 62000 रुपये पर बंद हुई थी, फिर यह 63000 तक गई। इसकी ताजा कीमत 68000 रुपये है। चांदी 78,000 रुपये की उच्चतम कीमत पर पहले ही जा चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.