
H3N2 Virus
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
प्रदेश में इन्फ्लूएंजा को लेकर नए सिरे से गाइडलाइन तैयार की जा रही है, जिसे सोमवार को जारी किया जाएगा। प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मरीज निरंतर मिलते रहे हैं। यह सामान्य फ्लू की तरह है। यही वजह है कि इसे मौसमी इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, लेकिन इस बार इसके मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इसे देखते हुए अस्पतालों में दवाएं एवं बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। खास तौर से गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।