उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली के मद्देनजर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी में दवाओं से लेकर चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की मौजूदगी लगातार बनी रहनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर त्वचा, नेत्र रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जाए। उन्हें ऑन कॉल रखा जाए।

पाठक ने ये निर्देश सोमवार को सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रंगों के पर्व को मनाने में खास सावधानी बरतें। प्रेम और सौहार्द के पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। किसी भी तरह के हुड़दंग से बचें।

ये भी पढ़ें – एडीजी कानून व्यवस्था बोले, कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा, मददगारों पर भी होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें – फार्म मशीनरी बैंकों के लिए ट्रैक्टरों का तोहफा, योगी बोले- किसानों को 51 हजार करोड़ की सम्मान निधि दी

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्पताल भी अलर्ट मोड में रहें। विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकाल रहें। इमरजेंसी में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच की सुविधा भी दुरुस्त रखी जाए, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यहां दर्ज करें शिकायत: इलाज में किसी भी तरह की असुविधा होने पर जिलों के सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.