
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश को ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर स्थापित करने का एक प्रस्ताव मिला है। यूके की एचएलसी लाइफ केयर टेक्नालोजी ने सरकार को 16000 करोड़ रुपये से अधिक (दो बिलियन अमेरिकी डॉलर) निवेश का यह प्रस्ताव दिया है। पहले चरण में इसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इस प्रस्ताव पर अमल से 1800 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा। शासन ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ को निवेशक को सहयोग के लिए निर्देशित किया है। कंपनी दूसरे राज्यों में भी इकाई स्थापना के विकल्प पर विचार कर रही है।